Tuesday, October 8, 2024
Homeकांगड़ासवारी छोड़ने गया टैक्सी ड्राईवर मिला मृत अवस्था में

सवारी छोड़ने गया टैक्सी ड्राईवर मिला मृत अवस्था में

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के रानीताल के पास एक टैक्सी ड्राइवर मृत अवस्था में मिला है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह टैक्‍सी लेकर पालमपुर गया था और बताया था कि वह सवारी छोड़ने जा रहा है। लेकिन वह घर नहीं लौटा और सोवमार को उसका शव रानीताल के पास पाया गया| मौके से टैक्सी भी गायब पाई गई है| परिजन हत्‍या की आशंका जता रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह हत्‍या का ही मामला लग रहा है।

पेशे से टैक्सी ड्राइवर 32 वर्षीय अश्‍वनी पुत्र मोहन सिंह निवासी बड़ेखर बैजनाथ का रहने वाला था। एएसआइ किशोर ने बताया पुलिस मौके पर पहुंच गई है व टांडा से फॉरेंसिक टीम के आने के वाद ही सही स्थिति का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी रणधीर ने बताया छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अश्‍वनी की मौत के बाद उसकी पत्‍नी और बेटी व चार साल का बेटा बेसहारा हो गए हैं।

Most Popular