ज़िला में घटी टीबी रोगियों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हृदय और टीबी रोग से बचाव हेतु जानकारी
रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला मुख्यालय कुल्लू स्थिति क्षेत्रीय अस्पताल में आज सर्दियों में रोगों से बचाव हेतु जानकारी देने के लिए एक पत्रकार वार्ता रखी गई। यह पत्रकार वार्ता हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग के दिशा निर्देशानुसार आयोजित की गई। जिसमें अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉक्टर कल्याण ठाकुर ने जहां हृदय रोगों से बचाव की जानकारी दी, वहीं ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने टीबी रोग से बचाव और निजात पर जानकारी दी।
आजकल देश भर खास कर उत्तरी भारत में सर्दियां बढ़ती जा रही है, और ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है। इसी बात को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एमडी मेडिसिन डॉक्टर कल्याण ठाकुर ने आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर्दियों में छोटे बच्चों और 65 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु गर्म कपडे पहना, सही खानपान बहुत ज़रूरी है। साथ ही ऐसे में हृदय रोगों के हमलों की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। खासकर यदि कोई पहले से ही कई रोगों से पीड़ित हो तो उन्हें सर्दियां अपेक्षाकृत अधिक चुनौतीपूर्ण लग सकती है। किसी को पहली से ही थोड़ी सी भी दिक्कत अगर महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
तो वहीं इस मौके पर सदियों के मौसम में टीबी जैसे रोगों से बचने हेतु ज़िला स्वास्थय अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में टीबी जैसे रोगों के बढ़ने की भी काफ़ी अधीक संभावना रहती है, तो लोगो को जानकारी होनी चाहिए कि घर में और कमरों में सही वेंटिलेशन की व्यवस्था जरूर हो। ताकि रोग पेड़ करने वाले कीटाणु घर में पैदा ही न हो पाए। साथ ही ठंड के चलते कमरे में ओवर क्राउड यानि अत्याधिक लोग इकठ्ठा न रहें इससे भी टीबी को फैलने से रोका जा सकता है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला में मौजूदा समय में 1133 टीबी रोगी है। ख़ुशी की बात यह है कि ज़िला में हर वर्ष जागरूकता के चलते टीबी के रोगियों की संख्या घट रही है। पिछले वर्ष ज़िला में 22 पंचायतें टीबी मुक्त घोषित हो चुकीं हैं।

