हिमाचल प्रदेश में भाजपा की प्रंचंड जीत से हर कोई हैरान हैl खुद भाजपा नेता और वर्कर जो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त तो थे पर इतना अच्छा मत प्रतिशत रहेगा इस बात से अभी भी सब हैरान है l
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल के छह बार के सीएम रहे वीरभद्र सिंह ने भी हैरानी जताते हुए कहा कि 55 साल के राजनितिक भविष्य में कांग्रेस पार्टी की ऐसी हार उन्होंने कभी नहीं देखीl उन्होंने कहा कि ऐसी हार की तो कभी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी l
वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा को हैरतअंगेज जीत मिली है जो उनके कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है l वीरभद्र सिंह ने पार्टी नेताओं को हार पर मंथन करने की नसीहत दी है और दावा किया कि अगले चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी l
वीरभद्र सिंह ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अपने हलके में ही डटे रहे, बाहर नहीं निकल सके l वीरभद्र सिंह ने आगे कहा कि हाईकमान के साथ-साथ हम सबको को सामूहिक तौर पर हार की जिम्मेदारी लेनी होगी और भविष्य के लिए रणनीति बनाकर आगे बढ़ना होगा तभी कांग्रेस को पुरानी स्थिति में ला सकते हैं l