Thursday, October 10, 2024
Homeमंडीसुंदरनगर : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी ; 4 घायल...

सुंदरनगर : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी ; 4 घायल 1 की मौत

सुंदरनगर : सुंदरनगर में देर रात अधिक गति होने के कारण दर्दनाक हादसा पेश आया l तेज रफ़्तार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में भर्ती करवाया गया है। बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

चंडीगढ़ से मंडी की ओर आ रही मारुति ईको कार (एचपी 33ई/0661) जब बीएसएल जलाशय के किनारे पहुंची तो तेज रफ्तारी के कारण सड़क किनारे खड़े सीमेंट से लदे ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार चालक राकेश कुमार (39) पुत्र परमानंद निवासी रडा डाकघर चुनाहन, बल्ह जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा पूनम (35) निवासी सरसा नगर रोपड़, सतनाम (11) निवासी सरसा नगर, रोपड़, गुरप्रीत (8) निवासी सरसा नगर, रोपड़ और कौशल्या देवी (60) निवासी रडा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बीएसएल थाना प्रभारी कमलकांत ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Most Popular