Monday, July 14, 2025
HomeसोलनSolan corona update : जिला में अब तक का सब से बड़ा...

Solan corona update : जिला में अब तक का सब से बड़ा कोरोना विस्फोट

सोलन : सोमवार को सोलन जिला में अब तक सबसे बड़ा करोना विस्फोट हुआ है एक ही दिन में जिला में 69 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 21 पॉजिटिव केस शाम 6:00 बजे तक आए थे लेकिन रात को करीब 11:00 बजे 48 सैंपल और कोरोना पॉजिटिव आए हैं इसके चलते जिला सोलन में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 257 हो गया है जबकि एक रोपड का भी है इसके चलते जिला में एक्टिव केस 153 हो गए हैं और एक रोपड़ में भी है इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने की है उन्होंने बताया कि जिला में सोमवार को 69 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं

बता दें कि यह पॉजिटिव केस रविवार को केंद्रीय अनुसंधान संस्थान भेजे गए सैंपल में से 100 अंडर प्रोसेस में से आए हैं बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर केस जिला के बीबीएन क्षेत्र के हैं

Most Popular