Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमठीयोग के मोहरी में गोलीकांड ..पति ने की पत्नी की हत्या

ठीयोग के मोहरी में गोलीकांड ..पति ने की पत्नी की हत्या

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग थाना के तहत मोहरी क्षेत्र में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. घटना मंगलवार रात की है. महिला को पेट में गोली लगी थी, उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक ठियोग के माहौरी में एक सिरफिरे पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला आईजीएमसी भेज दिया है। बताया जा रहा है महिला आरोपी की तीसरी पत्नी थी। पहले की दो पत्नियां मायके में रहती हैं। यह मामला घरेलू हिंसा का बताया जा रहा है। पुलिस ने बेटी के बयान के बाद आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला के पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगने से मौत हुई है।

एसपी ओमापति जम्वाल ने घटना की पुष्टि की है.

Most Popular