शिमला : राजधानी शिमला के टूटीकंडी बाईपास पर सुबह एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। इसके चलते बाईपास रोड़ को बड़े वाहनों के लिए बंद करना पड़ा। ट्रक पलटने के कारण लंबा जाम लग गया। छोटे वाहनों को भी बड़ी मुश्किलों से निकाला गया। टूटीकंडी बस स्टैंड से खलीणी, भट्टाकुफर, ढली के लिए जाने वाली बसों को बंद कर दिया गया है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रक ड्राइवर को चोटें आई है, उसे इलाज के लिए आइजीएमसी ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक का टायर फट गया, जिससे यह अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत रही कि उस समय यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। पुलिस के जवानों ने छोटे वाहनों के लिए एक तरफ का ट्रैफिक चलाया हुआ है।ट्रक के सड़क पलटने से खलीणी से लेकर लालपानी तक लंबा जाम लगा हुआ है। ऐसे में स्कूली बच्चों और आफिस जाने वाले कर्मचारियों को पैदल ही सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस की ओर से क्रेन मंगवाई गई है, ताकि ट्रक को सड़क से हटाया जा सके।