Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाशिमला में कांग्रेस से संबंध रखने वाले मज्याठ के पार्षद पर शरारती...

शिमला में कांग्रेस से संबंध रखने वाले मज्याठ के पार्षद पर शरारती तत्वों का हमला

कसुम्पटी के पार्षद से भी की गई बदसलूकी, हाथापाई करने के बाद फरार
पेशे से वकील पार्षद पर हमले की घटना के विरोध में अदालत में कामकाज ठप्प
वकीलों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रखी मांग
शिमला : शिमला के उपनगर पंथाघाटी में शरारती
तत्वों ने मज्याठ के पार्षद दिवाकर शर्मा पर हमला कर दिया । कार में सवार कुछ युवकों ने पार्षद की कार को रोक कर उसके साथ मारपीट भी की और कपड़े
भी फाड़े। पेशे से वकील पार्षद पर गाड़ी में सवार कुछ युवकों ने यह हमला तब किया गया जब वह गुरूवार देर रात कसुम्पटी के पार्षद राकेश चौहान को
पंथाघाटी छोडक़र वापस अपने घर टूटू आ रहे थे। दिवाकर शर्मा पेशे से वकील है ऐसे में उन पर हुए हमले की घटना के विरोध में वकीलों ने प्रदेश उच्च
न्यायालय और जिला अदालत में कामकाज ठप्प रखा। वकीलों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार हुआ यूं कि दिवाकर शर्मा अपनी कार में गुरूवार रात को कसुम्पटी के पार्षद
राकेश चौहान को उनके घर छोडऩे पंथाघाटी गए थे। राकेश चौहान को झार छोडऩे के बाद जब वह रात करीब साढ़े दस बजे वापिस घर जा रहे थे तो कसुम्पटी के पार्षद के घर से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही एक कार में सवार कुछ युवकों ने उनकी कार को रोक दिया । नशे में मदहोश कार सवार युवको ने उनके साथ गालौ गलौच करना शुरू कर दी । इससे पहले की दिवाकर शर्मा कार सवार युवको को समझाा पाते उतने में कार से उतर कर पांच.छह युवको ने पार्षद की जमकर पिटाई कर ली और कपड़े तक फाड़ दिए । पार्षद के साथ मारपीट करने के बाद सभी हमलावर वहा से फरार हो गए । मज्याठ के पार्षद दिवाकर शर्मा ने इसके बाद कसुम्पटी के पार्षद राकेश चौहान को फोन कर इस घटना की जानकारी
दी। अपने साथी के मारपीट की सूचना मिलते ही राकेश चौहान मौके पर पहुंचे और फिर फरार हमलावर युवक भी वही आ धमके और फिर दोनों पार्षदों के साथ धक्का मुक्की कर उन्हें धमकी देकर वहां से कार लेकर फरार हो गए।

इसके बाद पेशे से वकील दिवाकर शर्मा ने इस घटना को लेकर कसु्म्पटी चौकी को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी भाग चुके थे। हांलकि पुलिस ने अब इस मामले में मल्याणा के चार युवकों को पकड़ लिया है। पुलिस इन युवको से पूछताछ कर रही है ।

शिमला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राजीव सरकैक ने कहा है कि दिवाकर।शर्मा पर हुए हमले की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर एक वकील पर इस तरह हमला किया जाता है तो आम आदमी कैसे सुरक्षित महसूस करेगा। नशे की हालात में शरारती तत्व इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं जो कि कानून व्यवस्था को खुली चुनौती है। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

शिमला बार एसोसिएशन के प्रधान

पंथाघाटी में मज्याठ के पार्षद के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने चार युवको को पुछताछ
के लिए हिरासत में लिया है । पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है ।

जिला पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल

Most Popular