Sunday, July 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस द्वारा अफीम के साढ़े 7 हजार पौधे नष्ट किए गए

कुल्लू पुलिस द्वारा अफीम के साढ़े 7 हजार पौधे नष्ट किए गए

रेणुका गौतम
कुल्लू : जिला की मणिकर्ण घाटी के अंतर्गत आने वाले कुटला गांव में नशा तस्करों द्वारा जंगल के साथ लगती भूमि पर अफीम की खेती की गई थी। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर वहां लगाई गई सारी नशीली फसल नष्ट कर दी। काबिल-ए-गौर है कि पहले भी पुलिस इसी तरह तकरीबन एक लाख से अधिक अफीम के पौधों को नष्ट कर चुकी है । और इस बावत 23 मामले भी दर्ज किए गए है। जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर जंगल के साथ लगते खेत में अफीम की खेती देखी और जब पौधों की गिनती की तो वहां 7500 अफीम के पौधे पाए गए। पुलिस ने अफीम के पौधों के सैंपल लेकर पूरी खेती नष्ट कर दी गई । साथ ही पुलिस द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भी इस बारे सूचना दी गई । वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि के मालिक का पता करने हेतु उस भूमि की डिमार्केशन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना कुल्लू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Most Popular