Tuesday, October 8, 2024
Homeशिमलारोहडू में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना.. हवस के अंधे भाई...

रोहडू में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना.. हवस के अंधे भाई ने चचेरी बहन से किया दुष्कर्म

शिमला : रोहड़ू में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आईं है। यहां पर हवस में अंधे एक कलयुग भाई ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी चचेरी बहन को हवस का शिकार बना दिया। यह शर्मसार कर देने वाली घटना कुछ इस तरह से हुई कि हवस के अंधे युवक ने चचेरी बहन को कार सिखाने का झांसा देकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़िता रोहड़ू के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि गत 27 मई को वह चचेरे भाई की कार में अपनी बहन के साथ रोहड़ू से घर लौट रही थी। बाउटी नाला के पास भाई ने उसकी बहन को कार से उतारा और उसे कार सिखाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया। सुंगरी के समीप चचेरे भाई ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी,लेकिन पीड़िता ने मंगलवार देर रात रोहड़ू पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर शिकायत कर दी और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Most Popular