Thursday, March 28, 2024
Homeशिमलामोबाइल वाहनों के माध्यम से लगाई जाएगी कोविड-19 की दूसरी डोज-बीआर शर्मा

मोबाइल वाहनों के माध्यम से लगाई जाएगी कोविड-19 की दूसरी डोज-बीआर शर्मा

शिमला: उपमंडलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) बीआर शर्मा की अध्यक्षता में आज कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के शत प्रति शत लक्ष्य को हासिल करने के संबंध में नगर निगम पार्षदों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए क्षेत्र के लोग आगामी 4 दिनो में अपना पूर्ण सहयोग दे कर कोविड 19 टीकाकरण की दूसरी डोज अवश्य ले ताकि हम तथा हमारा समाज इस महामारी से बच सके।

उन्होंने बताया कि शिमला शहर के अलग अलग क्षेत्रों में मोबाइल वाहनों के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल वाहनों के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है जिसमे 1 दिसंबर 2021 को टूटू चौक में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक, मिल्कफेड गेट न्यू टूटू में 11 बजे से 1 बजे तक, कोर्ट कॉम्प्लेक्स चक्कर में 1 बजे से 3 बजे तक एवं बालूगंज मैदान नजदीक गोपाल मंदिर में 3 बजे से 5 बजे तक वैक्सीनेशन का समय निर्धारित किया गया है।
वही 2 दिसंबर 2021 को झंझिड़ी नजदीक फौजी की दुकान में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक, बीसीएस नजदीक डायमंड होटल में 10 बजे से 12 बजे तक, सेक्टर 2 न्यू शिमला में 12 बजे से 1 बजे तक, कंगनाधार नजदीक कार्यालय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में 1 बजे से 3 बजे तक एवं बिलो टीसीपी कार्यालय देव नगर में 3 बजे से 5 बजे तक वैक्सीनेशन की जाएंगी।
वही 3 दिसंबर 2021 को पंथाघाटी चौक में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक, पासपोर्ट ऑफिस पंथाघाटी में 11 बजे से 1 बजे तक, मेहली चौक में 1 बजे से 3 बजे तक एवं मल्याणा बस स्टैंड में 3 बजे से 5 बजे तक वैक्सीनेशन की जाएंगी।

Most Popular