Wednesday, July 16, 2025
Homeशिमलाअतिरिक्त निदेशक हीरामणी वर्मा सेवानिवृत्त

अतिरिक्त निदेशक हीरामणी वर्मा सेवानिवृत्त

शिमला: हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री हीरामणी वर्मा आज अतिरिक्त निदेशक कोष, लेखा व लाॅटरीज के पद से सेवानिवृत्त हो गए। शिमला जिले के बसन्तपुर से सम्बन्ध रखने वाले श्री वर्मा ने उद्योग, आबकारी व कराधान, शहरी विकास, हिप्पा व शिक्षा जैसे बड़े विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान की। डाॅ. यशवन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में नियुक्ति के दौरान वित्तीय प्रबन्धन में इनका विशेष योगदान रहा। सरकारी सेवा के दौरान श्री वर्मा ने फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, स्लोविनिया व दुबई का प्रवास भी किया।

Most Popular