Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लू939 ग्रा. चरस सहित 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

939 ग्रा. चरस सहित 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला के हाथीथान में दो आरोपी चरस सहित गिरफ्तार किए गए हैं। मामले को लेकर जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11.03.2024 को पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हाथीथान चौक में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी (HP18A-9562) को नियमानुसार चैक किया। चेकिंग के दौरान रॉबिन शर्मा, आयु 27 बर्ष, पुत्र गुरु दत्त और राहुल शर्मा आयु 29 वर्ष, पुत्र घनश्याम शर्मा से 939 ग्राम चरस बरामद की गई है। दोनों ही आरोपी गाँव धीरथ, डाकघर बनेठी, तहसील नाहन, ज़िला सिरमौर से संबंध रखते हैं।

दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में धारा 20, 25 व 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।

Most Popular