Friday, November 8, 2024
Homeसोलनबारिश ने साधुपुल में बरसाया कहर ....सडकों से होता हुआ मलबा पहुंचा...

बारिश ने साधुपुल में बरसाया कहर ….सडकों से होता हुआ मलबा पहुंचा लोगों के घरों में

रमा ठाकुर

सोलन : मानसून की शुरुवात ने ही प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल दी है l सोलन में कंडाघाट-चायल मार्ग पर साधुपुल के पास बारिश के चलते सड़क में मलबा आ गया है, कई कारें मलबे में दब गई हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई है। यह मार्ग पिछले छह घंटे से बंद पड़ा हुआ था , जिससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों की गाड़ियां फंस गई ।

वहीं, बारिश की तीव्रता तेज होने से मलबा आसपास के घरों व होटलों में भी घुस गया , जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी  का सामना करना पड़ा । लोगों के अनुसार यहां के एक नाले में फेंकी गई मिट्टी भारी बारिश से सड़कों पर और लोगों के घरों में घुस गई, जिसके कारण देर रात से ही क्षेत्र में अफरा तफरी  का माहौल बन गया ।

लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण भी यह मिट्टी मलबा बनकर सड़कों पर आ गई थी। साथ ही लोगों के घरों और दुकानों में भी घुस गई थी। उस समय भी यह रोड़ बंद हो गया था। बावजूद इसके  प्रशासन  ने यहां से मिट्टी को नहीं हटाया और शनिवार रात को हुई बारिश के चलते एक बार फिर रोड ब्लॉक हो गयाl

स्थानीय व्यवसायी पवन ठाकुर के अनुसार साधुपुल स्थित उनके होटल रेनबो में मलबे की वजह से होटल का लेंटर तोड़ते हुए मलबा होटल के अंदर तक चला गया l जिससे होटल के पांच कमरे तबाह हो गए हैं l

Most Popular