Sunday, March 16, 2025
Homeसोलनसोलन के कुमारहट्टी में चार मंजिला इमारत ढहने से 18 जवानों की...

सोलन के कुमारहट्टी में चार मंजिला इमारत ढहने से 18 जवानों की दबने की आशंका ….बचाव कार्य जारी

सोलन :  जिला सोलन के कुमारहट्टी में एक तीन मंजिला होटल जमींदोज हो गया। बताया जा रहा है भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए, जिनमें से 18 की दबने की आशंका जताई जा रही थी l पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं। सोलन के एसडीएम रोहित राठौर मौके पर पहुंच गए हैं। उनकी मौजूदगी में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इमारत के गिरने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला हादसा है।बताया जा रहा है होटल में सेना के जवान भोजन करने के लिए रुके हुए थे। इस दौरान अचानक भवन गिर गया। सेना के जवानों सहित होटल के कर्मी व कुछ और लोग भी अंदर होने की आशंका है।

Most Popular