Tuesday, October 8, 2024
Homeलाइफस्टाइलRealme 5s मॉडल लांच की तैयारी , Redmi को फिर चुनौती देगा...

Realme 5s मॉडल लांच की तैयारी , Redmi को फिर चुनौती देगा Realme

 मोबाइल की दुनिया में रियल मी (real me )बहुत कम समय में शानदार डिजाइन और दमदार स्मार्टफोन के दम पर मार्केट में अलग जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं, कंपनी अब अपनी Realme 5 सीरीज को बढ़ाते हुए इसके अंदर नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, Realme के नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX1925 के साथ इंडिया ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (BIS) पर स्पॉट किया गया है।

realme-5s

वहीं, थाइलैंड की नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्युनिकेशन एजेंसी (NBTC) पर Realme 5s को मान्यता मिली है। इन दोनों लिस्टिंग से इस बात का अंदाजा लगया जा रहा है कि यह फोन इंडिया के साथ ही थाइलैंड में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इन दोनों ही लिस्टिंग में Realme 5s की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में Realme 5s की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत से पर्दा उठाया जाएगा। वहीं, 20 नंबर को इंडिया मै रियल मी लांच किया जाएगा। इसलिए हो सकता है कि कंपनी इस दिन Realme 5s को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा कंपनी दिसंबर में XT 730G को पेश करेगी। इसके अलावा Realme 5s को लेकर कहा जा सकता है कि यह एक बजट स्मार्टफोन होगा।

गौरतलब है कि Realme X2 Pro ब्रांड का 64 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरे वाला फोन है जो यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चुका है। दूसरी ओर यह भी संभव है कि Realme X2 Pro की लॉन्च के बाद से इंडिया में लॉन्च हो चुके Redmi Note 8 Pro की मांग और ब्रिकी पर भी बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

Realme X2 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच की एमोलेड डिसप्ले और स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Realme X2 Pro में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos और सर्टिफाइड Hi-res साउंड क्वॉलिटी सपॉर्ट के साथ मिलेगा। वहीं Realme X2 Pro में 50 वॉट VOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पावरफुल 4,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है।

Most Popular