Saturday, July 27, 2024
Homeहमीरपुरसरकार की नाकामियों पर भाजपा के 2 पूर्व मुख्यमंत्री मौन क्यों :...

सरकार की नाकामियों पर भाजपा के 2 पूर्व मुख्यमंत्री मौन क्यों : राणा

कहा : न सरकार को सलाह-मशविरा दे रहे और खामोशी की चादर ओढ़ कर बात करने से कर रहे परहेज

हमीरपुर, : सुजानपुर के विधायक श्री राजेंद्र राणा जी ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार का 2 साल का अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है, लेकिन भाजपा की ओर से प्रदेश के 2-2 बार मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार सरकार की नाकामियों पर खामोशी की चादर क्यों ओढ़े हुए हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता शांता कुमार जी को तो उनकी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाना जाता है तथा उनसे सच व झूठ की परख कर तल्ख टिप्पणी करने की जनता को भी आस रहती है लेकिन ताजुब्ब है कि वे कोई भी बात रखने से परहेज कर रहे हैं। यही हाल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का है, जोकि सरकार की कार्यप्रणाली पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार 2 साल में विकास कार्यों को दरकिनार कर इन्वेस्टर मीट का ढिंढोरा पीटती रही है। सरकार का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। इन्वेस्टर मीट के जरिए युवाओं को रोजगार दिलाने के सपने दिखाने वाली सरकार गैर हिमाचलियों की सरकार बनकर रह गई है, जिन्हें सरकारी नौकरियां रेवडिय़ों की तरह बांटी जा रही है। अब तक ऐसा कोई प्रोजैक्ट शुरू नहीं कर पाई है जोकि इस सरकार की उपलब्धियों में शुमार किया जाए। केवल मात्र सरकार अब तक पूर्व वीरभद्र सरकार के समय शुरू हुए कार्यों पर ही इतरा रही है तथा उनमें भी द्वेष की भावना से कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार हर क्षेत्र में फेल होकर रह गई है। फिर भी 2 वरिष्ठ नेता व 2 पूर्व मुख्यमंत्री जनहित के मद्देनजर प्रदेश सरकार को न सलाह-मशविरा दे रहे हैं और न ही अपनी तजुर्बे से सोई सरकार को जगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार को देखकर यही लग रहा है कि अभी तजुर्बा हासिल कर रही सरकार अगले 3 साल भी सरकार को चलाने के ताने-बाने में ही गुजार देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल मंडी जिला विशेषकर सिराज विधानसभा क्षेत्र में ही कार्य हो रहे हैं लेकिन जनता सब देख रही है और आने वाले समय में प्रदेश सरकार को इसका खमियाजा भुगतने को भी तैयार रहना होगा।

Most Popular