Friday, December 13, 2024
Homeकुल्लूमनाली : आग की भेंट चढ़ी दुकान ..पंद्रह लाख का नुकसान

मनाली : आग की भेंट चढ़ी दुकान ..पंद्रह लाख का नुकसान

मनाली : मनाली के साथ लगते ढूंगरी में एक दुकान जलकर राख हो गई है। रात साढ़े 10 बजे लगी आग के कारण ढूंगरी में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मनाली बाजार से अग्निश्मन विभाग मनाली की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। दुकान में आग इतनी तेजी से फैली की आग ने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। आग लगने से जम्मू निवासी बौद्ध राज पुत्र पूर्ण की दुकान में रखी कश्मीरी शॉल, कम्बल, कारपेट, गलीचे व पेंटिंग जलकर राख हो गई।

अग्निश्मन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि यह दुकान गोड परिवार की थी और जम्मू का बौद्ध राज उनका किरायेदार था जो लदाख हैंडलूम एम्पोरियम नामक दुकान चला रहा था। उन्होंने बताया कि आज लगने की सूचना रात लगभग 11 बजे मिली। उन्होंने बताया कि दुकान पर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया लेकिन साथ लगते 4 मंजिल मकान को बचा लिया गया है। उन्होने बताया कि आग लगने से लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है। मनाली थाना प्रभारी मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानवीन शुरू कर दी है।

Most Popular