Saturday, October 12, 2024
Homeहमीरपुरसरकार ने मनाया 2 साल की असफलताओं का जश्न : राणा

सरकार ने मनाया 2 साल की असफलताओं का जश्न : राणा

कहा : समारोह में लच्छदार भाषणों की चासनी की घुट्टी पिलाई

सुजानपुर : सुजानपुर के विधायक राजेद्र राणा जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता के 2 साल का जश्न तो मनाया लेकिन नोटंकी ही साबित हुआ।जारी प्रेस विज्ञप्ति मे उन्होंने कहा कि लच्छेदार भाषणों व कोरे विकास कार्यों की चासनी की घुट्टी ही पिलाई गई।उन्होंने कहा कि करोड़ों रूपयों को जश्न के नाम पर कार्यक्रम पर पानी की तरह बहाए गए।उन्होंने कहा कि 2 साल सरकार के केवल जश्नों व समारोहों में ही बीत गया है।अब सरकार को अगले 3 साल तक काम भी कर लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि 2 सालों में केवल इन्वेस्टर मीट को सरकार अपनी उपलब्धि बताती रही, लेकिन उसमें भी सरकार की किरकिरी ही हुई है।उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार पहले कभी नहीं देखी, जोकि असफलातों का भी जश्न मना रही है।राजेंद्र राणा ने कहा कि माफिया राज का आज पूरे प्रदेश में बोलबाला है तथा कानून व्यवस्था चरमराई हुई है।2 साल से घोटालों के मकड़जाल में ही सरकार के बीत गए हैं।सरकार पर अपने ही लोग सवाल उठा रहे हैं।कभी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं तो सार्वजनिक मंचों से एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं।

Most Popular