Saturday, July 27, 2024
Homeसोलनमलबा आने से डेढ़ घंटे बंद बाधित रहा कालका शिमला ट्रैक, रूकी...

मलबा आने से डेढ़ घंटे बंद बाधित रहा कालका शिमला ट्रैक, रूकी रही ट्रेनें

  • धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर हांफा हिमालयन क्वीन का इंजन, यात्री हुए परेशान

    सोलन : कालका शिमला वर्ल्ड हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर शनिवार को शिमला घूमने आने वाले सैलानियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह तेज बारिश होने से कैथलीघाट व कनोह रेलवे स्टेशनों के बीच में ट्रैक पर मलबा आ जाने के कारण डेढ़ घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा और इस दौरान शिमला की ओर जाने वाली ट्रेन कंडाघाट में खड़ी रही। वहीं दोपहर बाद कालका से शिमला की आेर आ रही ट्रेन का इंजन हांफ गया जिससे ट्रेन कई घंटे धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इससे यात्रा कर रहे सैलानियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि कालका से इंजन मंगवाकर इस ट्रेन में जोड़ा गया तब ट्रेन आगे गई और सवारियों ने राहत की सांस ली।
  • 52453 कालका शिमला एक्सप्रेस कंडाघाट पर रूकी रही
    सुबह सवेरे हुई तेज बारिश से कनोह कैथलीघाट के बीच ट्रैक पर मलबा आ गया जिससे ट्रैक बाधित हो गया और करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। इस दौरान कालका से शिमला की ओर जा रही 52453 कालका शिमला एक्सप्रेस नौ बजकर 54 मिनट पर कंडाघाट पहुंची व 11 बजकर तेईस मिनट पर आगे गई। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
  • धर्मपुर में हांफा 52455 हिमालयन क्वीन का इंजन
    कालका शिमला ट्रैक पर धर्मपुर स्टेशन पर करीब अढ़ाई बजे पहुंची 52455 हिमालयन क्वीन का इंजन हांफ गया। इंजन खराब हो जाने के कारण ट्रेन कई घंटे तक स्टेशन पर ही खड़ी रही जिससे सफर कर यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। उसके बाद कालका से इंजन मंगवाया गया है।

Most Popular