पर्यटकों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ग्रीष्मकालीन अवकाश पर पहली बार हरिद्वार स्टेशन से भारत दर्शन विशेष पर्यटन रेलगाड़ी सेवा शुरू करेगा। इस विशेष पैकेज पर यात्रियों को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पुणे के भीमाशंकर मंदिर, नासिक के शिरड व त्रयंबकेश्वर मंदिर व औरंगाबाद के ग्र्रिशनेश्वर मंदिर के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। पैकेज का शुल्क प्रति व्यक्ति 9450 रुपये है, जिसमें खाने और रहने की सुविधा शामिल रहेगी। यह रेल सेवा 19 जून को हरिद्वार से शुरू होकर 28 जून को हरिद्वार में ही संपन्न होगी।
टिकट बुकिंग स्टेशन अधिकारी अमित राणा ने बताया कि भारत दर्शन रेल सेवा देश के विभिन्न राज्यों में ग्र्रीष्मकालन अवकाश के समय संचालित होती है। इसमें नौ से दस दिनों की यात्रा होती है, जिसमें यात्रियों को एक साथ कहीं तीर्थ एवं धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस सेवा का हरिद्वार से एक बार ही संचालन होगा। रेल विभिन्न स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए भारत दर्शन के लिए संचालित होगी।
ऐसे करें बुकिंग:
बुकिंग स्टेशन अधिकारी अमित राणा ने बताया कि इस सेवा की बुकिंग के लिए लोग आइआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा 9717640251, 0172-4645795 हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह है रूट:
तिथि, स्टेशन, समय (दिन-रात), स्थान
19 जून, हरिद्वार, सुबह
19 जून, रुड़की, सुबह
19 जून, देवबंद, सुबह
19 जून, मुजफ्फरनगर, सुबह
19 जून, मेरठ कैंट, सुबह
19 जून, गाजियाबाद, सुबह
19 जून, दिल्ली कैंट, दोपहर
19 जून, रेवाड़ी, दोपहर
19 जून, अलवर, शाम
19 जून, जयपुर, शाम
20 जून, उज्जैन, सुबह, महाकालेश्वर मंदिर
21 जून, उज्जैन, रात, ओंकारेश्वर मंदिर
22 जून, वडोदरा, सुबह, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
23 जून, भीमाशंकर पुणे, सुबह, भीमाशंकर मंदिर
24 व 25 जून, शिरडी-त्रयंबकेश्वर (नासिक), सुबह, शिरडी व त्रयंबकेश्वर मंदिर
26 व 27 जून, ग्र्रिश्नेश्वर (औरंगाबाद), रात ग्र्रिश्नेश्वर मंदिर
वापसी::
28 जून, जयपुर, सुबह
28 जून, अलवर, सुबह
28 जून, रेवाड़ी, सुबह
28 जून, दिल्ली कैंट, सुबह
28 जून, गाजियाबाद, सुबह
28 जून, मेरठ कैंट, दोपहर
28 जून, मुजफ्फरनगर, दोपहर
28 जून, देवबंद, दोपहर
28 जून, हरिद्वार, दोपहर