Tuesday, February 18, 2025
Homeऊनादेर रात थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक नशे में धुत पुलिस प्रभारी ...सस्पेंड

देर रात थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक नशे में धुत पुलिस प्रभारी …सस्पेंड

जिला ऊना के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी पंडोगा के प्रभारी को रात चेकिंग के दौरान को शराब के नशे में धुत पाया। इस पर एसपी दिवाकर शर्मा ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को सस्‍पेंड कर दिया है। एसपी ने बीती रात करीब 10.30 बजे चौकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब इंस्पेक्टर जीत राम को नशे की हालत में पाया। एल्को सेंसर से जब जांच की गई तो 130 एमएल शराब उसके शरीर में पाई गई।

बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक को पिछले कुछ दिनों से इस चौकी प्रभारी की शराब के नशे में ड्यूटी करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जीत राम को सस्पेंड करने के बाद पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके अलावा डीएसपी औऱ एसएचओ हरोली को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने में कोताही क्‍यों बरती।

Most Popular