कंडाघाट : एन एच् 22 कंडाघाट मे दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते होते बचा ।तेज रफ्तारी के कारण एक साथ 5 गाड़ियां आपस में एक दूसरे से टकरा गई ।
जानकारी के अनुसार किसी को गंभीर या ज्यादा चोट तो नही आई पर गाड़ियों का काफी नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि टूरिस्ट सीजन औऱ वीकेंड पर बहुत से राज्यों के लोग शिमला घूमने आए होते है। पर बेख्याली का आलम ये होता कि उन्हें ये पता नही होता कि अपने साथ कितने औऱ लोगों की जान को जोखिम में डाल रहे है ।