Saturday, September 14, 2024
Homeशिमलाडूम देवता गुथान की जातर का मनोहारी नृत्य ..देखें वीडियो

डूम देवता गुथान की जातर का मनोहारी नृत्य ..देखें वीडियो

शिमला : हिमाचल प्रदेश अपनी ऊंची सांस्कृतिक विरासत के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है। इसे देवी देवताओं का प्रदेश ही कहा जाए तो भी कोई अतिश्योक्ति नही होगी । देवी देवता समय समय अपने बाशिंदों के साथ अपने क्षेत्र में निकलते हैं जिसे जातर भी कहा जाता है ।

इसमें देवता अपने गुरों के साथ प्रदेश के विभिन इलाकों का दौरा करते है। देवधूनों पर थिरकते गुर और उनकी भेषभूषा सबको अपनी ओर आकर्षित करती है।

आजकल डूम देवता जी शिमला सोलन के प्रवास पर है । जुब्बरहट्टी के साथ लगते दाउंटी में आजकल देवता का प्रवास चल रहा है ।एक स्थानीय की जानकारी के अनुसार हर बीस साल बाद देवता जी दौरे पर आते है 

डूम देवता की जातर

Most Popular