Tuesday, October 8, 2024
Homeकुल्लूजिला कुल्लू के आनी में 1.980 किग्रा अफीम सहित एक गिरफ्तार

जिला कुल्लू के आनी में 1.980 किग्रा अफीम सहित एक गिरफ्तार

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला के आनी क्षेत्र में आज ANTF Kullu की टीम ने बांधार केंची में नाकाबंदी के दौरान राजू नेगी (60 वर्ष) पुत्र माइला नेगी निवासी जलेहर डाकघर कंडागई तहसील आनी से 1.980 किलोग्राम अफ़ीम बरामद की है। इस संदर्भ में आरोपी राजू नेगी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा द्वारा की गई है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा, मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

image for the reference purpose only

Most Popular