Tuesday, September 16, 2025
Homeकुल्लू1.484 किलो चरस के साथ एक पुलिस की गिरफ्त में

1.484 किलो चरस के साथ एक पुलिस की गिरफ्त में

रेणुका गौतम
कुल्लू
:वीरवार की सुबह जिला के अंतर्गत आने वाले पतलीकूहल थाने की पुलिस टीम ने 1.484 किलो चरस सहित एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस बावत जानकारी देते हुए एसपी कूल्लू, गौरव सिंह ने कहा कि वीरवार सुबह पतलीकूहल थाने की एक पुलिस टीम भुलंग बिहाल में गश्त कर रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति वहां से गूज़र रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे बंद पैकेट में 1.484 किग्रा चरस बरामद हुई। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय
दीवान चंद डोभी निवासी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि मामले को लेकर और अधिक जानकारी मिल सके। और यह भी पता चल सके कि चरस कहां से खरीद कर लाई गई थी और आगे कहां पंहुचाई जानी थी।

Most Popular