शिमला – बागबानी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय नौणी के वीसी पद के लिए सर्च कमेटी आठ जून को शिमला में एक बैठक का आयोजन करेगी। जो वीसी पद के दावेदार प्रोफेसर का नाम सरकार को भेज देगी।
राजभवन में आठ जून को होने वाली सर्च कमेटी की बैठक के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में नौण विवि के वीसी डा. एचसी शर्मा के सेवानिवृत्त होते ही प्रदेश सरकार नए वीसी की नियुक्ति करेगी। जानकारी के मुताबिक वीसी पद के लिए 45 ने दावेदारी जताई है। गवर्नर हाउस हिमाचल प्रदेश की ओर से गत दिनों वीसी के पद के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए 45 प्रोफेसर्स ने आवेदन किए हैं।
के जानकारी के मुताबिक हिमाचल, हिसार, कुरुक्षेत्र सहित देश के कई अन्य क्षेत्रों के प्रोफेसर्स ने वीसी पद के लिए आवेदन किए हैं। नौणी यूनिवर्सिटी के वीसी डा. एचसी शर्मा 14 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके देखते हुए गवर्नर हाउस की ओर से नए वीसी पद की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे।