किन्नौर : जिला किन्नौर में भावानगर के समीप एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टानों के गिरने के कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सड़क अवरुद्ध होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। छोटे व बड़े सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। गनीमत रही है कि लोगों को पहले ही भूस्खलन का आभास हो गया था, इस कारण पहले ही वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। पहाड़ी से चट्टानों के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।