खुशी में आतिशबाजी करके बांटे लड्डू
रेणुका गौतम, कुल्लू : दिल्ली विधानसभा के चुनावों में 27 वर्षों के बाद भाजपा को जबरदस्त जीत मिली है। इस ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है, जगह-जगह मिठाइयां बांटकर और आतिशबाजी कर पार्टी अपनी खुशी का इज़हार कर रही है। जिला कुल्लू के बंजार में भी दिल्ली में भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत का असर साफ़ नज़र आया।
इस मौक़े पर विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण का परीणाम ही यह जीत है। निसंदेह: भाजपा सरकार दिल्ली के विकास और नागरिकों की सुख-समृद्धि के लिए बेहतरीन कार्य कर प्राथमिकता के आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में आगे बढ़ेगी। विधायक सुरेंद्र शौरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बाँट कर जश्न मनाया गया। इस ऐतिहासिक जीत के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह जीत दिल्ली में भाजपा सरकार की विकास नीतियों सहित विभिन्न गरीब कल्याण योजनाओं को लागू करने के संकल्प तथा संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री के प्रति जनता के विश्वास का नतीजा है। निश्चित तौर पर यह जीत अब दिल्ली में भी विकास की नई गाथा लिखेगी।