कांगड़ा : जिला कांगड़ा के तहत नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत नशे में धुत एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है पिता व पुत्र दोनों ने शराब पी रखी थी। रात को दोनाें के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान तैश में अमन कुमार ने अपने पिता रवि कुमार (55) पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंच कर रवि कुमार को सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बलदेव सिंह पुत्र ध्यान चंद निवासी वार्ड नंबर तीन नगरोटा बगवां के बयान के आधार पर आरोपित अमन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि अमन कुमार काे गिरफ़तार कर लिया गया है।