Monday, November 25, 2024
Homeऊनातीन महीने से बिना पगार के काम कर रहे मिड-डे मील वर्कर्स

तीन महीने से बिना पगार के काम कर रहे मिड-डे मील वर्कर्स

ऊना : मिड-डे मील वर्कर्ज को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। कोरोना महामारी के बीच वेतन नहीं मिलने से मिल-डे मील वर्कर्स की आर्थिकी बद से बदतर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने की चिंता सता रही हैं। इसी मांग को लेकर गुरुवार को मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन जिला ऊना का एक प्रतिनिधिमंडल जिला सचिव सीटू गुरनाम सिंह की अगुवाई में डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग को मिला और जल्द वेतन देने की मांग की गई। मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की प्रधान बलविंद्र कौर ने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी चल रही है। ऐसे में सभी के काम धंधे चौपट पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि मिड-डे-मील बनाने वाले वर्कर्स गरीब परिवारों से संबंधित हंै। जिन्हें केवल 2300 रुपए मासिक वेतनमान दिया जा रहा है। वह भी 12 महीने के बजाय केवल दस महीने ही दिया जाता है। यही नहीं स्कूलों में मिड-डे मील वर्कर्ज को चपरासी, माली, सफाई सेवक आदि का काम भी करना पड़ता है। इतना काम करने के बाद भी उन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि अब उनके आर्थिक हालात खराब हो रहे है। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील वर्कर्ज को जल्द तीनों माह का वेतन दिया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। इस मौके पर जिला सचिव सीटू गुरनाम सिंह, मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की प्रधान बलविंद्र कौर, जिला सचिव अनुराधा, उषा देवी, नीलम कुमारी, संतोष कुमारी, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Most Popular