मेडिटेशन करने मनाली पहुंची कंगना रानौत
एक सप्ताह तक रुकेगी मनाली में, पहरा कड़ा
मनाली : बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत सुकून के पल बिताने व मेडिटेशन करने हिमाचल में अपने घर मनाली पहुंच गई हैं। कंगना बीच बीच मे छुटियां काटने मनाली आती रहती है। कंगना का आशियाना पिछले साल ही बनकर तैयार हुआ है। कंगना ने अपने आशियाने को अपनी पसंद के हिसाब से बनवाया है। कंगना 7 जनवरी व 11 जून को भी अपनी छुट्टियों के दौरान मनाली आयी हुई थी l
इस बार भी कंगना का एक सप्ताह तक अपने घर में रुकने का कार्यक्रम है।
कंगना के घर पर पहरा कड़ा है। कंगना के दौरे की पड़ोसियों को भी भनक नही हैं। कंगना अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। पहले की तरह सुबह साढ़े 5 बजे उठकर कंगना सैर करने निकली। कंगना के पिता अमनदीप रणोत ने बताया कि कंगना मुंबई से हवाई सेवा द्वारा चंडीगढ़ पहुंची वहां से वाहन द्वारा मनाली पहुंची है। उन्होंने बताया कि कंगना मेडिटेशन करने व सुकून के पल बिताने मनाली आई है। पिता ने बताया की 4 अगस्त तक कंगना मनाली में ही ठहरेगी।