Wednesday, December 11, 2024
Homeशिमलानाकाबंदी के दौरान पकड़ी शराब की 660 पेटियों की खेप

नाकाबंदी के दौरान पकड़ी शराब की 660 पेटियों की खेप

सुन्नी : पुलिस थाना सुन्नी के अंतर्गत जलोग चौकी की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब की 660 पेटियों की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को सीज कर ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपये आंकी गई

तलाशी के दौरान ट्रक से देसी शराब मार्का ताजा संतरा की 660 पेटियों में 7920 बोतलें बरामद की गयी। ट्रक ड्राइवर निवासी थाना मॉडल टाउन हाउस नं 196 अंबाला सिटी हरियाणा तथा क्लीनर निवासी गांव सादिक पुर हाउस नं 157 थाना सडौरा जिला यमुनानगर हरियाणा को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ मे ड्राइवर ने बताया कि अमित नामक व्यक्ति ने 8 जुलाई शाम 5 से 6 बजे के लगभग बिल व बिल्टी सहित कालाअंब नारायण गढ़ रोड़ से ट्रक में पेटियां लादी थी जिसे रामपुर पंहुचाना था। अमित मोबाइल फोन पर ड्राइवर के साथ संपर्क में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Most Popular