Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू ..सुलझा पूजा हत्याकांड..पति ही निकला कातिल

कुल्लू ..सुलझा पूजा हत्याकांड..पति ही निकला कातिल

रेणुका गौतम

कुल्लू धरोहर गांव नग्गर के साथ लगते लरांकेलो गांव की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया गया है । 30 जून की रात सुनियोजित तरीके से पूजा की हत्या की गई थी जिसे अम्जाम दिया था उसी के तलाकशुदा पति सोनू ने । 30 जून की रात एक तरफ सोनू का परिवार उसकी दूसरी शादी की तैयारियों में मशगूल था वहीं दूसरी तरफ सोनू अपनी पूर्व पत्नी पूजा को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच रहा था । एस एच ओ पतलीकूहल दया राम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनू उम्र 21 साल पूजा को बहला फुसला कर लरां बिहाल की ओर ढंकार के उपर ले गया व उसे धक्का देकर ब्यास नदी में फैंक दिया । पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा । एस पी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है ।

Most Popular