सोलन में शनिवार का दिन दुर्घटनाओं के हिसाब से भारी रहा ।
सोलन में हादसो का शनिवार देखने को मिला जहां एक और जिला सोलन के नालागढ क्षेत्र मे सरकारी बस खाई में गिर गई और दूसरी तरफ ट्क के ब्रेक होने से कंडाघाट बाजार में करीब 17 गाड़ियों की जबरदस्त तरीके से आपस में टक्कर मार दी । जिस से गाडियो को काफी नुकसान हुआ है। वहीं सडक के दोनो और लम्बा जाम लग गया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
गनीमत यह रही कि इन हादसो में किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि कई लोगो को चोटे आई है। ट्क नम्बर 07 सीबी 5723 है जो शिमला से सेब लेकर चंडीगढ की और जा रहा था । प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्क की ब्रेक फेल हुई जिस वजह से आगे चल रही गाडियां ट्क की चपेट में आ गई। और एक के बार एक दूसरे से टकरा गई।