Saturday, July 27, 2024
Homeकांगड़ाशीतकालीन सत्र से ठीक पहले तप उठा धर्मशाला, भाजपा का सरकार के...

शीतकालीन सत्र से ठीक पहले तप उठा धर्मशाला, भाजपा का सरकार के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन

धर्मशाला में सोमवार को भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शन में मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, कांगड़ा-चंबा प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष विपिन परमार सहित भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री-विधायक व पदाधिकारी विशेष मौजूद रहे। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कुछ तो गलत हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में लोग बड़ी संख्या में सडक़ उतर रहे हैं।
जयराम ने कहा कि 11 दिसंबर को जश्न में कुर्सियां खाली हो रही थीं, लेकिन 18 को जोश-जनून के साथ पहुंचे हैं, तिल धरने की जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को अंदाजा लग गया है कि आने वाला वक्त उनके लिए खराब है। कांग्रेस नेताओं ने भी माना है कि काम कोई हुआ नहीं, बस सरकारी तंत्र का दुरपयोग करके जश्न मनाया। प्रियंका-राहुल झूठे जश्न मनाने के लिए नहीं पहुंचे। 1500 चले हुए संस्थानों को बंद कर दिया, त्रासदी से पीडि़त लोगों, गारंटियों से लोगों को ठगा और कोई काम नहीं किया क्या उस बात का जश्न मनाया जा रहा है। लोन की बात पर पूर्व सीएम ने कहा कि लोन लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस भी नो ड्यूज सर्टिफिकेट देकर नहीं गई थी। 50 हजार करोड़ का ऋण छोडक़र गए थे और राग अलाप के बाद फिर से लोन ले रहे हैं खुद ही। जयराम ठाकुर ने कहा सीपीएस, ओएसडी व मित्रों के पद भरे जा रहे हैं। एक साल में 14 हजार करोड़ लोन ले लिया है और गारंटियों का कोई अता पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास भ्रष्टाचार के पैसे मिल रहे हैं, जबकि सरकार में हो तो करोड़ों के घोटाले सामने आते हैं।

Most Popular