Saturday, July 27, 2024
Homeशिमलाजुन्गा घर के साथ लगते खेत में मिला छ: दिन से लापता...

जुन्गा घर के साथ लगते खेत में मिला छ: दिन से लापता वृद्धा का शव

शिमला (जुन्गा ) : पीरन पंचायत के ट्राई गांव से छ: दिन से लापता हुई वृद्ध महिला मेंहदी का शव शुक्रवार को अपने ही घर के समीप खेत में मिला जिसमें उनकी टांग का एक हिस्सा जंगली जानवरों द्वारा नोंच दिया गया था  । सूचना मिलते ही एडीशनल एसपी शिमला परवीर ठाकुर सुबह करीब दस बजे  पुलिस टीम और डॉग स्कवायड के साथ मौके पर पहुंचे तथा  लापता मेंहदी का मृत शरीर अपने कब्जे में ले लिया था ।

जबकि फोरेंसिक टीम दोपहर बाद पहुंची जिस कारण आगामी कार्यवाही में काफी देरी हुई । फोरेंसिक टीम द्वारा मौके के साक्ष्य इकठे करने के उपंरात पुलिस द्वारा मेंहदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया । मौके पर गए एडीशनल एसपी परवीर ठाकुर ने बताया कि बुढि़या मेंहदी के शव के पोस्टमार्टम की रिर्पोट के बाद सभी तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे जिसके आधार पर आगामी  कार्यवाही की जाएगी । 


बता दें कि गत छः दिनों से लगातार स्थानीय लोगों द्वारा  पुलिस के साथ मिलकर लापता के घर के आसपास साथ लगे खेत, झाडि़यों, ढांक और गिरि नदी के साथ लगते क्षेत्रों का चप्पा चप्पा छान मारा था परन्तु कहीं भी लापता बुढि़या का सुराग नहीं मिला था । गौर रहे कि करीब 90 वर्षीय वृद्ध महिला मेंहदी गत 15 नवंबर की रात्रि को अपने घर से लापता हो गई थी और उसकी रजाई और कंबल कमरे के बाहर तथा लाठी और ऐनक बिस्तर पर पड़ी थी । फोरेंसिक टीम द्वारा 18 नवंबर  मेंहदी के घर और आसपास के साक्ष्य भी एकत्रित किए गए थे। 


स्थानीय निवासी प्रीतम ठाकुर, देवेंद्र कुमार नंबरदार, सुरेश वर्मा, मनोहर सिंह, राम सरन, राजेन्द्र सिंह सहित अनेक लोगों ने कहा कि बुजुर्ग महिला मेंहदी का घर से लापता होना कोई गहरी साजिश है। उन्होने पुलिस से आग्रह किया कि इस अनहोनी घटना की निष्पक्षता और गहनता के साथ जांच की जाए ताकि बुढि़या के साथ ऐसा नाटक करने वाले दोषी व्यक्तिय सलाखों के पीछे पहूंच सके  । उन्होने कहा कि बुजुर्ग मेंहदी का रात्रि को अपने बिस्तर से गुम होना एक रहस्य है जिससे इस  क्षेत्र के सभी बुजुर्ग सदमें में है और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । 


वृद्धा के दतक पुत्र नरायण सिंह ने बताया कि प्रातः जब वह पशुओं के लिए घास पत्ती लाने के लिए खेत की ओर जा रहे थे तो उन्हें घर के साथ लगते खेत में वृद्धा का मृत शरीर मिला जिसकी सूचना उनके द्वारा तुरंत जुन्गा पुलिस को दे दी गई थी । वृद्धा के भतीजे सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है और पुलिस इस संवेदनशील मामले में निष्पक्षता से जांच करेगी ।

Most Popular