Saturday, September 14, 2024
Homeहमीरपुरजे पी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हमीरपुर में फूटे पटाखे

जे पी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हमीरपुर में फूटे पटाखे

रजनीश शर्मा
हमीरपुर
: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व जगत प्रकाश नड्डा को मिलने पर उनके गृह क्षेत्र हिमाचल के सभी भागों में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, नई जिम्मेदारी मिलने के उपलक्ष पर हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एवं पटाखे चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी यह प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री भाजपा जिला महामंत्री एवं एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा मंडल महामंत्री हरीश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता विशाल पठानिया, जिला युवा मोर्चा महामंत्री अजय रिटू, युवा मोर्चा शहरी का अध्यक्ष तेन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर नरेंद्र अत्री ने कहा की जगत प्रकाश नड्डा ने लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वाह बहुत जिम्मेदारी के के साथ किया और हमेशा पार्टी को संगठित और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है इसीलिए पार्टी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण दायित्वों से नवाजा है नरेंद्र अत्री ने कहा उन्हें पूरा विश्वास है की हमेशा की तरह जगत प्रकाश नड्डा जी इस दायित्व का भी जिम्मेवारी से निर्वाह करेंगे और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और अधिक मजबूत होगी

Most Popular