रिलायंस जियो यूजर्स के लिए आउटगोइंग कॉल अब फ्री नहीं रहेगी इसके लिए अब जिओ ग्राहकों को 6 पैसे मिनट खर्च करने होंगे l अपने ही नेटवर्क पर बात करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नही देना पड़ेगा l
रिलायंस जियो चाहती है कि ट्राई इंटरकनेक्ट चार्ज को जीरो कर दे l लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ और इसलिए जिओ ने ये बड़ा फैसला किया है l
अब रिलायंस जियो यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे. यह 10 अक्टूबर यानी कल से लागू हो रहा हैl
रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जीओ यूजर्स को हर मिनट के 6 पैसे देने होंगेl जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री रहेगा. हालांकि इसके साथ ही जियो ने ये भी कहा है कि इतने वैल्यू का डेटा यूजर्स को मुफ्त दिया जाएगा l एक तरह से ये इसकी भरपाई की तरह होगा l
रिलायंस जियो ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है
कि दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो यूजर्स को अब एडिशनल IUC टॉप अप कराना होगा और ये कल यानी 10 अक्टूबर से ही लागू होगा l
जियो ने ये भी कहा
है कि जब तक टर्मिनेशन चार्ज ट्राई जीरो नहीं करती है तब तक के लिए यूजर्स से
कॉलिंग के पैसे लिए जाएंगे. वर्तमान में ये तारीख 1 जनवरी 2020
तक की है l
पोस्टपेड कस्टमर्स को भी 6 पैसा हर सेकंड का देना होगा, लेकिन कंपनी पोस्टपेड में भी इसकी भरपाई के लिए डेटा
लिमिट बढ़ा देगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिलायंस जियो से किसी दूसरे नेटवर्क
पर बात करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे. आपको बता दें 5 पैसे हर सेकंड के आपको महीने प्लान क अलावा देने
होंगे l
गौरतलब है कि ट्राई ने 2017 में इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज यानी IUC को 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे कर दिया था और कहा गया था इसे जनवरी 2020 तक हटा लिया जाएगा. लेकिन अभी ये मामला अधर में है और
यही वजह है कि रिलायंस जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने का
ऐलान किया हैl क्योंकि कंपनी ने जितने पैसे दूसरी कंपनियों को दिए हैं उसकी भरपाई
भी करना है l
रिलायंस जियो ने टॉप अप जारी किए हैं जो आपको कल से
कराने होंगे l