Friday, September 13, 2024
Homeकुल्लूपुलिस की गशत के दौरान आनी में चरस की खेप तो ब्रो...

पुलिस की गशत के दौरान आनी में चरस की खेप तो ब्रो में पकडे जुआरी

रेणुका गौतम
कुल्लू
: कुल्‍लू के आनी में पुलिस ने नाके के दौरान एक आदमी से 869 ग्राम चरस बरामद की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया आनी पुलिस ने नाके के दौरान चिंगरी मोड़ पर कुरम दत्त निवासी पोखरी डाकघर कोठी को शक के आधार पर रोका, तलाशी लेे पर उसके पास से 869 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, कि आरोपित नशे की खेप कहां से लेकर आया व कहां ठिकाने लगाने जा रहा था।

उधर, उपमंडल आनी के थाना ब्रो के तहत पुलिस ने पांच लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। इनके पास से 24600 रुपये बरामद भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग दिलसुख निवासी ब्रो के घर में जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस ने पांच लोगों काे मौके पर धर दबोचा। पुलिस ने तुलसी राम निवासी ननखड़ी तहसील कुमारसैन जिला शिमला,  पूरन भगवान निवासी ननखड़ी जिला शिमला, विनय ठाकुर निवासी बायल जिला कुल्लू, राजेंदर राम निवासी ग्रामीण दापर तहसील कुमारसैन जिला शिमला और राम विलो निवासी रामपुर तहसील निरमंड जिला कुल्लू को पकड़ा। पुलिस ने मौके पर दिलसुख के घर से 24600 रुपये की करंसी भी बरामद की।

Most Popular