Thursday, October 10, 2024
Homeलाइफस्टाइलदिवाली के अवसर पर jio यूजर के लिए खास तोहफा ..कंपनी ले...

दिवाली के अवसर पर jio यूजर के लिए खास तोहफा ..कंपनी ले कर आई है नए प्लान

दिवाली से पहले रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए ‘ऑल इन वन’ प्लान्स की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार नए प्लान्स पहले से अधिक किफायती हैं। ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है। IUC चार्ज को लेकर कुछ हफ्ते से जियो को ग्राहकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा था।

आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। 222 रू, 333 रू और 444 रू के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग है। अगर बात करें 222 रूपए वाले प्लान की तो इसमें वैधता 1 महीने की होगी। वहीं, 333 रूपए और 444 रूपए के प्लान्स की वैधता क्रमश: 2 महीने और 3 महीने होगी। सभी प्लान्स में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही आपको सभी प्लान्स में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिल रही है।


इसका मतलब है कि 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रूपए वाले प्लान में आपको 1000 मिनट IUC कॉलिंग के लिए मिलेंगे। वहीं, 333 रूपए और 444 रूपए वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने व 3 महीने के लिए मिलेंगे।

जानें नए प्लान में क्या है खास

जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रूपए का है, जिसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहता है तो वह 444 रूपए का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रूपए में 42 जीबी डाटा ज्यादा मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहक को 1000 मिनट की IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। अगर IUC कॉलिंग को अलग से खरीदा जाता तो यह ग्राहक को 80 रूपए में पड़ता।

जानें क्या है इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC)

इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) एक मोबाइल टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को भुगतान की जाने वाला प्राइस है। जब एक टेलीकॉम ऑपरेटर के ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहकों को आउटगोइंग मोबाइल कॉल करते हैं तब IUC का भुगतान कॉल करने वाले ऑपरेटर को देना पड़ता है। दो अलग-अलग नेटवर्क के बीच ये कॉल मोबाइल ऑफ-नेट कॉल के रूप में जानी जाती हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा IUC शुल्क निर्धारित किए जाते हैं और वर्तमान में यह 6 पैसे प्रति मिनट हैं।


मोबाइल कॉल पर 6 पैसा प्रति मिनट का शुल्क केवल तब तक जारी रहेगा जब तक TRAI अपने वर्तमान रेगुलेशन में बदलाव नहीं करता। वहीं, कंपनी ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के प्लान की पेशकश की है।

अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप अप वाउचर भी जारी किए हैं। 10 रुपये वाले प्लान में दूसरे नंबर पर 124 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी। वहीं 20 रुपये वाले प्लान में 249 मिनट, 50 रुपये वाले प्लान में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1,362 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी।

Most Popular