Thursday, August 14, 2025
Homeहादसासतलुज नदी में डूबी जीप.. दो लोगों के डूबने की आशंका

सतलुज नदी में डूबी जीप.. दो लोगों के डूबने की आशंका

बिलासपुर जिला के घुमारवीं की ग्राम पंचायत मल्यावर में टोल प्लाजा के पास एक जीप सतलुज नदी में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पानी के तेज बहाव के चलते दुर्घटनाग्रस्त जीप का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। जीप में मल्यावर गांव के आशीष राणा (30) पुत्र जय सिंह व राजेश कुमार (25) पुत्र रोशनलाल सवार थे।

मिली जानकारी के मुताबिक आशीष व राजेश बीती रात जीप में अपने घर की ओर आ रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे इनकी अपने परिजनों से बात हुई थी। इस दौरान उन्होंने परिजनों को बताया था कि वह टोल प्लाजा के समीप पहुंच गए हैं और थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाएंगे। इसके बाद न तो दोनों युवक अपने घर पहुंचे और न ही इनके साथ कोई संपर्क हो सका।

वीरवार सुबह आशीष व राजेश के परिजनों ने मामले की सूचना घुमारवीं थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने टोल प्लाजा के आसपास पड़ताल की, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि अपरिहार्य परिस्थिति में गाड़ी सतलुज नदी में गिर सकती है। आशंका के चलते अब पुलिस ने सतलुज नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

Most Popular