Saturday, January 24, 2026
Homeकुल्लूजीप ने कुचल दिए मां बेटा

जीप ने कुचल दिए मां बेटा

कुल्लू: इन्नर सरवरी बाजार में एक महिंद्रा जीप (HP33D-0151) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को पीछे की तरफ चलाते हुए एक महिला, उसके बेटे तथा एक छोटी बच्ची को टक्कर मार दी है। तीनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। जहां पर महिला और उसके बेटे ने दम तोड़ दिया है, जबकि महिला की 4 साल की पोती उपचाराधीन हैं। 

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला और बेटे की पहचान सरला देवी, और सन्नी के रूप में हुई है। वही, छोटी बच्ची वीरांशी घायल है। तीनों सरवरी के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ कर काबू कर लिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। यह परिवार मूलतः कांगड़ा के क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन काफी सालों से कुल्लू के सरवरी में रह रहे हैं।

Most Popular