Friday, March 29, 2024
Homeलाइफस्टाइलचौपाल दुर्घटना के बाद यूको बैंक ने 33 घंटों में बहाल की...

चौपाल दुर्घटना के बाद यूको बैंक ने 33 घंटों में बहाल की बैंकिंग सेवायें

शिमला जिला के चौपाल नगर में 9 जुलाई को 5 मंजिला इमारत गिर गई थी जिसमें यूको बैंक की चौपाल शाखा भी कार्यरत थी। एस.एस.नेगी अंचल प्रबंधक शिमला ने बताया कि बैंक के स्‍थानीय स्‍टाफ एवं अंचल कार्यालय शिमला की सूचना प्रोद्योगिकी टीम ने दिन रात मेहनत कर के नई मशीनें स्‍थापित कर दी और इस दुर्घटना के केवल 33 घंटों के भीतर अस्‍थायी रूप से एक भवन किराये पर ले कर सोमवार को शाखा ग्राहकों के लिये चालू कर दी। नेगी ने इस बात पर संतोष व्‍यक्‍त किया कि इतना बड़ा हादसा होने पर भी बैंक ने ग्राहक सेवा में एक दिन की भी रुकावट नहीं आने दी।

आपको बता दें कि मलवे से बैंक की सेफ को पूर्णतया सुरक्षित निकाल लिया गया जिसमें रु.22 लाख कैश था और शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण जन-जीवन भी सुरक्षित रहा। बैंक के अन्‍य आवश्‍यक रिकार्ड को भी अलमारियों में सुरक्षित पाया गया। बचे हुये रिकार्ड की खोज जारी है।

इस सारी कार्यवाही के दौरान नेगी दिन रात घटना स्‍थल पर अपने बैंक की टीम के साथ उपस्थित रहे। नेगी ने स्‍थानीय प्रशासन एवं जनता का आवश्‍यक सहयोग के लिये आभार प्रकट किया।

Most Popular