Saturday, December 21, 2024
Homeदेशक्या आपका एटीएम खो गया है..इस नम्बर पर करें कॉल हो जाएगा...

क्या आपका एटीएम खो गया है..इस नम्बर पर करें कॉल हो जाएगा ब्लॉक

एसबीआई का एटीएम खो जाए तो इस नंबर पर करें कॉल, मिनटों में हो जाएगा ब्लॉक

नई दिल्ली : अगर आपका एसबीआई का एटीएम कार्ड खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो अब आसानी सिर्फ एक नंबर पर कॉल करके इसको ब्लॉक करा सकते हैं ।इसके अलावा रिइश्यू कराने के लिए भी आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे । आप इसी टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को रिइश्यू भी करा सकते हैं। कार्ड को ब्लॉक कराने के बाद आपका पैसा और बैंक अकाउंट की डिटेल्स दोनों सेफ रहती हैं तो अगर कभी भी आपका कार्ड खो जाए तो सबसे पहले उसको ब्लॉक करा लें। एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके बताया कि ग्राहक अब और भी आसानी से अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक और रिइश्यू करा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसबीआई के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है। एसबीआई के ग्राहक कस्टमर केयर पर कॉल करके कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना होगा। यहां इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम ( आईवीआरएस ) के निर्देशों को फॉलो कर एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए भी आप अपना एटीएम ब्लॉक करा सकते हैं ।

Most Popular