Saturday, October 12, 2024
Homeकुल्लूअंतर मंत्रालय केन्द्रीय दल ने जिले में लिया नुकसान का जायजा

अंतर मंत्रालय केन्द्रीय दल ने जिले में लिया नुकसान का जायजा

रेणुका गौतम
कुल्लू
: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न भागों में सर्दियों के दौरान भारी वर्षा तथा बर्फबारी से हुए नुकसान के आंकलन के लिए राज्य के प्रवास पर अंतर मंत्रलाय केन्द्रीय दल ने आज कुल्लू जिले का दौरा किया।
स्वतंत्रता सेनानी पुनर्वास विभाग के सयुंक्त सचिव के. बी. सिंह के नेतृत्व में जिला का दौरा करने वाले केन्द्रीय दल में केन्द्रीय जल आयोग के निदेशक ओ.पी. गुप्ता, उपनिदेशक ऊर्जा ओ.पी. सुमन तथा क्षेत्रीय अधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विपनेश शर्मा शामिल हैं।
केन्द्रीय टीम ने मनाली के विभिन्न भागों का दौरा करने के बाद परिधि गृह में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, विद्युत तथा राजस्व विभागों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से दल को जिला में विभिन्न परियोजनाओं, सड़कों, बिजली, सिचंाई योजनाओं को हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा दिया। इसके उपरांत टीम ने मनाली से कुल्लू के बीच विभिन्न परियोजनाओं को हुई क्षति का जायजा लिया।
उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा जिला अधिकारियों की पूरी टीम सहित केन्द्रीय दल के साथ मौजूद रही और जिले की भौगोलिक परिस्थितियों तथा नुकसान के बारे में केन्द्रीय दल को अवगत करवाया।

Most Popular