Friday, April 26, 2024
Homeकांगड़ाउद्योग मंत्री ने किया 41 लाख से बनी नलकूप पेयजल योजना बस्सी...

उद्योग मंत्री ने किया 41 लाख से बनी नलकूप पेयजल योजना बस्सी का उद्घाटन

कहा….जलसंरक्षण और जलस्रोतों की सफाई की जिम्मेवारी निभाएं समाज के लोग

देहरा : जलस्रोतों के उचित प्रबंधन और घर-घर तक नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बस्सी में 41 लाख की लागत से बनी नलकूप पेयजल योजना का उद्घाटन करते हुए उद्योग, परिवहन एवं श्रम-रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि इस योजना से आस-पास की लगभग 9 बस्तियों के लोग लाभांवित होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों की पयजल आपूर्ति के संकट को दूर करने के लिए इस योजना को प्राथमिकता से समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग तो अपने स्तर पर जलापूर्ति और जल प्रबंधन के लिए कार्य कर रही है। लेकिन समाज भी इसे अपना परम कर्तव्य समझकर जलस्रोतों को साफ रखें और जलप्रबंधन के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी पूरा ध्यान दे। उन्होंने कहा कि जल को हम निर्मित नही ंकर सकते, वह प्रकृति की एक अमूल्य भेंट है। अतः उसका संरक्षण करना और उचित प्रबंधन करना पूरे समाज की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि जस्वां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज करोड़ों रूपये की लागत से जलापूर्ति योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता को जल की सुविधा से वंचित न रहना पड़े। हर घर को नल से जल सरकार की प्राथमिकता है और इसके क्रियान्वन के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

Most Popular