Thursday, October 10, 2024
Homeकुल्लू5 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो गिरफ्तार

5 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ दो गिरफ्तार

रेणुका गौतम
कुल्लू :

कुल्लू पुलिस ने दो युवाओं को 5 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दो युवक गाड़ी के माध्यम से इस चरस को बाहरी राज्य सप्लाई करने की फिराक में थे। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह दो युवा एक गाड़ी में बैठ कर आ रहे थे पुलिस ने रायसन के पास दोनों को पुलिस ने जब रोका तो गाड़ी की तलाशी करने पर उनके पास से 5 किलो 382 ग्राम चरस बरामद की गई है।
एसपी कुल्लू ने बताया कि ये युवा गाड़ी नंबर एचपी 34सी 6203 में जा रहे थे जिनको चेक करने पर इनसे 5 किलो 382 ग्राम चरस बरामद की गई जो इनके खिलाफ थाना कुल्लू में एनडीपीएस की धारा 20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवाओं में पूर्णचंद पुत्र बुद्धि सिंह व प्रेमचंद पुत्र धरमचंद शामिल है जो फोजल के निवासी हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होने बताया कि पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी विजय, एचएससी अभिषेक कालिया, आरक्षी नितेश, आरक्षी अशोक तथा गाड़ी चालक दिले राम शामिल रहे हैं।

Most Popular