Saturday, October 12, 2024
Homeरोज़गारपटवारी परीक्षा में धांधली के चलते हाई कोर्ट ने तलब किया पटवारी...

पटवारी परीक्षा में धांधली के चलते हाई कोर्ट ने तलब किया पटवारी भर्ती परीक्षा का रिकार्ड

शिमला :हिमाचल प्रदेश में गत दिनों आयोजित हुए पटवारी परीक्षा से सम्बंधित तमाम रिकॉर्ड हाई कोर्ट ने तलब किया है l इस परीक्षा में बहुत सी अनियमितता पाई गई थी l मामले पर सुनवाई 2 जनवरी को निर्धारित की गई है। हाईकोर्ट में याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों में बदइंतजामी के चलते सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। कई परीक्षार्थियों को गलत परीक्षा केंद्र देने, दो-दो परीक्षार्थियों को एक ही रोल नंबर देने, प्रश्न पत्र देरी से देने जैसी घटनाएं होने से परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैंl जिस कारण सैंकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। प्रार्थी ने न्यायालय से परीक्ष रदद करने का आग्रह याचिका में किया गया है। विज्ञापन के मुताबिक 1194 पदों पर होनी है। मामले पर सुनवाई तरलोक सिंह चौहान व चंद्रभुसन बारोवालिया की खंडपीठ के समक्ष हुई।

गौरतलब है कि जिला लाहौल.स्पीति को छोडक़र अन्य सभी 11 जिलों में पटवारियों के पद भरे जाएंगे। इनमें मोहाल के तहत 932 और सेटलमेंट में 262 पद भरे जाएंगे। हिमाचल में बिलासपुर में 31, चंबा में 68 , हमीरपुर में 80 , कांगड़ा 220 , किन्नौर 19 , कुल्लू में 42 , मंडी 174 , शिमला में 115, सिरमौर में 52 सोलन में 63 , ऊना 69 पटवारियों के पद भरे जाएंगे। कांगड़ा मंडल में 143 और शिमला मंड में 119 पटवारियों के पद भर जाएंगे। इस भर्ती के लिए 3 लाख से अधिक
आवदेन आए हैं।

Most Popular