Saturday, September 13, 2025
HomeUncategorizedकैबिनेट बैठक में स्कूलों को लेकर लिए गए अहम फैसले

कैबिनेट बैठक में स्कूलों को लेकर लिए गए अहम फैसले

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए गए। तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों की 10 नवंबर से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। कैबिनेट बैठक में 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने का फैसला लिया गया।

आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों को स्कूलों में न आने की अपील की गई है। कैबिनेट बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के कारणों पर मंत्रणा हुई साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कैबिनेट मंत्रियों ने लंबित योजनाओं की जानकारी दी।

Most Popular